building-logo

रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज के 71वें स्टाफ पाठ्यक्रम के स्नातक समारोह के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का दीक्षांत संबोधन

sp1. 71वें स्टाफ पाठ्यक्रम के दीक्षांत समारोह के लिए रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज में नीलगिरि के इस मनोरम वातावरण में उपस्थित होना मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नतादायक है।

पापुआ न्यू गिनिया के स्वतंत्र राज्य के गवर्नर जनरल माइकल ओगियो द्वारा राष्ट्रपति के सम्मान में दिए गए रात्रि भोज के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

महामहिम सर माइकल ओगियो,

गवर्नर जनरल ऑफ पापुआ न्यू गिनिया,

महामहिम श्री पीटर ओ‘नील,पापुआ न्यू गिनिया के प्रधानमंत्री

महामहिम, विशिष्ट देवियो और सज्जनो,

पापुआ न्यू गिनिया के इस सुंदर देश में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पहली राजकीय ऐतिहासिक यात्रा की करना मेरा सौभाग्य है। जब हम यहां पहुंचे हैं मैं पापुआ न्यू गिनिया की प्राकृतिक छवि के वैभव को देखकर में दंग रह गया।

पापुआ न्यू गिनिया विश्वविद्यालय में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का संबोधन

spसंकाय के विशिष्ट सदस्यगण, प्रिय विद्यार्थियो और सज्जनो,

आज प्रात: आपके बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस सुन्दर देश में अपने आगमन के बाद से मुझे और मेरे शिष्टमंडल को प्रदान किए हार्दिक आतिथ्य सत्कार से मैं अभिभूत हूं। मैं आपके लिए भारत की जनता की शुभकामनाएं लेकर आया हूं।

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा पापुआ न्यू गिनिया की राजकीय यात्रा के अवसर पर प्रेस के लिए संयुक्त वक्तव्य

भारत गणराज्य के माननीय राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पापुआ न्यू गिनिया स्वतंत्र राष्ट्र के महामहिम गवर्नर जनरल,ग्रैंड चीफ सर माइकल ओगियो, जीसीएल, जीसीएमजी,केएसटी. जे., के निमंत्रण पर28 अप्रैल, 2016पापुआ न्यू गिनिया की दो दिवसीय राजकीय यात्रा की ।

2.महामहिम गवर्नर जनरल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का गवर्नमेंट हाउस में स्वागत किया। दोनों नेताओं के विचार-विमर्श में हार्दिकता तथा दोनों देशों और उनकी जनता के रिश्ते को परिभाषित करने वाली मैत्री और सहयोग के संबंधों को घनिष्ठ बनाने की साझी आकांक्षा मौजूद थी।

न्यूजीलैंड के स्वतंत्र राज्य के गवर्नर जनरल, महामहिम लेफ्टिनेंट जनरल मान्यवर सर जेरी मेटपरे द्वारा राष्ट्रपति के सम्मान में दिए गए रात्रि भोज के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

spमहामहिम लेफ्टिनेंट जनरल मान्यवर सर जेरी मेटपरे, महामहिमगण, विशिष्ट अतिथि, देवियो और सज्जनो, शुभ संध्या।

1.मैं आपके शालीन शब्दों के लिए आपको धन्यवाद करता हूं। भारतीय राष्ट्रपति की पहली राज्य यात्रा पर न्यूजीलैंड आने के लिए मैं सचमुच अपने को आनंद और बड़ा सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस समारोह के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

spराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस समारोह की इस संध्या में आपके बीच होने में मुझे हर्ष है।18 वर्ष पूर्व का 11मई का यह दिन भारत की प्रौद्योगिकीय क्षमताओं के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण हैं। वर्ष1998 में इस दिन भारत ने पोखरण में सफलतापूर्वक परीक्षण द्वारा परमाणु प्रौद्योगिकी में एक बड़ी खोज की थी। यह दिन हमारे मिसाइल और उड़ान प्रौद्योगिकियों की उपलब्धियों से भी संबंधित है।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.