building-logo

भारतीय यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान के छठे स्थापना दिवस और तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

sp1. मेरे लिए इस प्रख्यात संस्थान के छठे स्थापना दिवस और तीसरे दीक्षांत समारोह पर भी आपके बीच होना सचमुच बड़ी प्रसन्नता की बात है। यह संस्थान जनवरी, 2010में स्थापित हुआ था और अपने समर्पित दल के साथ अल्पावधि में इसने देश के अग्रणी संस्थाओं में अपना स्थान बनाया है।

शिवनाडर विश्वविद्यालय के उद्घाटन और एचसीएल नागरिक अनुदान सहायता पुरस्कार के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

sp1. मैं आज शिव नाडर विश्वविद्यालय देश को समर्पित करने और एचसीएल नागरिक अनुदान सहायता पुरस्कार प्रदान करने के लिए आपके बीच आकर प्रसन्न हूं। आरंभ में मैं श्री शिव नाडर,एचसीएल के संस्थापक अध्यक्ष को उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में उनकी दूरदृष्टि के लिए बधाई देता हूं। दो दशक पहले आरंभ किया गया उनका फाउंडेशन आज परिवर्तनीय शिक्षा के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच बन गया है।

राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क प्रयोग करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘‘युवा और राष्ट्रनिर्माण’’ विषय पर उच्चतम शिक्षण संस्थानों तथा सिविल सेवा अकादमियों को भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

spकेंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियो,

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानो,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानो,भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानो तथा उच्च शिक्षा संस्थानो और सिविल सेवा अकादमियो के निदेशको,

संकाय सदस्यो,

मेरे प्रिय विद्यार्थियो,

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के अखिल भारतीय सदस्य सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

spआज आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने करदाताओं को न्याय प्रदान करके राष्ट्र सेवा के75वर्ष पूरे किए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर,मैं आप सभी को बधाई तथा आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण परिवार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और यह कामना करता हूं कि आने वाले वर्षों में और अधिक सार्थक व उपयोगी राष्ट्रसेवा करते रहें। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के स्थापित मॉडल को अप्रत्यक्ष कर, प्रशासन,रेल और विदेशी

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के 54वें दीक्षांत समारोह पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

sp1. मैं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान जो हमारे देश में कृषि अनुसंधान,शिक्षा और विस्तार की एक अग्रणी संस्था है,के 54वें दीक्षांत समारोह पर आज आपके बीच उपस्थित होकर बहुत प्रसन्न हूं। मैं उन छात्रों को बधाई देता हूं जिन्हें आज डिग्री प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर मैं इन छात्रों की समझ और कौशल को आकार देने के लिए संकाय के सदस्यों को भी बधाई देता हूं।

नौसेना प्रमुख द्वारा सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू का आयोजन करते हुए इस जनसमूह को संबोधित करना मेरे लिए एक विशिष्ट सम्मान और अपूर्व सौभाग्य है। विशिष्ट सरकारी अधिकारियों,नौसेना अधिकारियों तथा विश्व के 50देशों के गणमान्यजनों की आज के बैठक विश्व शांति तथा मानवता साझे हित के लिए संगठित और एकजुट होकर कार्य करने की प्रत्येक की सहज आकांक्षा को प्रतिबिंबित करती है।

इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2016 में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

spबंगाल की खाड़ी के समुद्र में खड़े शानदार युद्धपोतों के सुंदर दृश्य को देखना वास्तव में मेरा सौभाग्य है। ड्रेसिंग लाइनों पर फहराती पताकाएं और ध्वज अपने पोतों का संचालन कर रहे प्रसन्नचित और गर्वित श्वेत वर्दीधारी पुरुषों का देखना वास्तव में सुखद है। आज यहां आप सभी के बीच उपस्थित होना तथा पोतों की इस आकर्षक अंतरराष्ट्रीय परेड का अवलोकन करना मेरा सौभाग्य है। विशाखपत्तनम के पूर्व

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.