header-bg

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का IIT Kharagpur के 69वें दीक्षांत समारोह में सम्बोधन

sp18122023

तकनीकी शिक्षा के अत्यंत महत्वपूर्ण संस्थान और IIT प्रणाली की जननी - IIT Kharagpur में आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। इस हरे-भरे वातावरण के बीच आना मेरे लिए सुखद अनुभव है। IIT Kharagpur भारत का सबसे बड़ा ‘Greenfield’ campus है। State-of-the-art modern infrastructure और गुरुकुल आधारित बुनियाद का विवेकशील मिश्रण अपने आप में सम्मोहित करने वाला है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह – 2023 में सम्बोधन

sp14122023

आज ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। मैं आज पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी ऊर्जा संरक्षकों और energy efficiency बढ़ाने के लिए नवाचार और नवीनतम technology का प्रयोग करने वाले पुरस्कार विजेताओं को बधाई देती हूँ। मुझे विश्वास है कि आप सब द्वारा ऊर्जा संरक्षण और sustainable living की दिशा में किए गए कार्य अन्य लोगों और संस्थाओं को प्रेरित करेंगे। मैं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के तहत, चित्रकारी के माध्यम से ऊर्जा संर

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का IIIT लखनऊ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में सम्बोधन

sp12122023

IIIT लखनऊ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही हूँ। मैं आज बीटेक, एमटेक, एमबीए और पीजी डिप्लोमा सहित विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि में डिग्री प्राप्त करने वाले 315 विद्यार्थियों को बधाई देती हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Divine Heart Foundation (India) के समारोह में सम्बोधन

sp11122023

उत्तर प्रदेश की अपनी इस यात्रा के दौरान सवेरे मैं बनारस में थी और अभी मैं लखनऊ में हूं। संयोग से ‘बनारस की सुबह’ और ‘अवध की शाम’ की तारीफ में बहुत कुछ लिखा जाता रहा है। आज की शाम, इस लखनऊ शहर में आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। लखनऊ की तहजीब और नफासत के किस्से बहुत लोकप्रिय हैं। मुझे लखनऊ आना अच्छा लगता है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में सम्बोधन

इस दीक्षांत समारोह में उपाधियां और पदक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। विद्यार्थियों की सफलता में योगदान देने वाले आचार्य- गण और अभिभावक-गण को भी मैं बधाई देती हूं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का लक्ष्‍मीपत सिंघानिया-आईआईएम लखनऊ राष्‍ट्रीय लीडरशिप पुरस्‍कार प्रदान करने के अवसर पर सम्बोधन

आज के इस कार्यक्रम में भाग लेकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। सबसे पहले मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई देती हूँ। IIM Lucknow और JK organisation के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों को सम्मानित किया जा रहा है बल्कि नेतृत्व में नैतिकता और समाज के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया जा रहा है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्रस्तुति के अवसर पर सम्बोधन

sp03122023

आज का यह दिन पूरे विश्व के दिव्यांग-जन के साथ-साथ समस्त विश्व समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज विश्व की कुल आबादी में लगभग 15 प्रतिशत दिव्यांग-जन हैं। उन सब का सशक्तीकरण भारत सहित पूरे विश्व समुदाय के लिए उच्च प्राथमिकता है। इस संदर्भ में यह पुरस्कार समारोह अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं देशवासियों की ओर से आज के सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देती हूं।

भारत की राष्‍ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह में संबोधन

sp02122023

आज आप सब को संबोधित करते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। इस विश्वविद्यालय के पूर्व दीक्षांत समारोहों की गरिमा बढ़ाने वाले व्यक्तित्व में डॉक्टर एस. राधाकृष्णन, डॉक्टर सी. वी. रमन, श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, श्री सच्चिदानंद सिन्हा, श्री सी. राजगोपालाचारी, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, श्री जवाहर लाल नेहरू, और डॉक्टर एम. एस. स्वामीनाथन जैसे मूर्धन्य लोगों के नाम हैं।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.