भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा सीजीआईएआर जेंडर इम्पैक्ट प्लेटफॉर्म और आईसीएआर द्वारा आयोजित "अनुसंधान से प्रभाव तक: उचित और सक्रिय कृषि-खाद्य प्रणालियों की ओर" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर संबोधन।
मुझे इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आकर वास्तव में खुशी हो रही है, जिसमें दुनिया भर से प्रतिष्ठित हस्तियां और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शामिल हुए हैं। मैं आप सभी का नई दिल्ली में स्वागत करती हूं। इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत संतुष्टि हो रही है जो सक्रिय, उचित और न्यायसंगत कृषि-खाद्य प्रणालियों के लिए अनुसंधान और प्रभाव के बीच अंतर को समाप्त करने पर केंद्रित है।
देवियो और सज्जनो,