header-bg

भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का मावफलांग, मेघालय में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान संबोधन।

sp16012024

मुझे, यहां बड़ी संख्या में आए हुए मेघालय के जनजातीय भाइयों और बहनों से मिलकर प्रसन्नता हुई है। मैं, वास्तव में आपके साथ बातचीत करने की उत्सुक थी। मैं जब मेघालय पहुंची, तो मैंने अनुभव किया कि इस राज्य को वास्तव में प्रकृति का विलक्षण आशीर्वाद प्राप्त है।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत के अवसर पर संबोधन।

मैं, आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर और मेघालय के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बातचीत करके प्रसन्न हूँ। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी यात्राओं के दौरान, मैंने महिलाओं के कई स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात और बातचीत की है। इन बातचीतों के दौरान, मैंने पाया कि जब से उन्होंने कमाना और अपने परिवारों के लिए आर्थिक योगदान देना शुरू किया है, तब से वे सब अपने जीवन से अधिक खुश और अधिक संतुष्ट हैं। ऐसे स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों की महिलाओं ने अपना एक नया स्वरूप पाया है।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का मेघालय खेल कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर संबोधन।

sp15012024

मुझे मल्टीस्पोर्ट इवेंट - मेघालय गेम्स के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर प्रसन्नता हो रही है। मैं, भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती हूं। मुझे विश्वास है कि वे मेघालय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि मेघालय खेलों का यह उद्घाटन समारोह पी ए संगमा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसे देश का सबसे बड़ा प्री-इंजीनियर्ड कम्पोजिट फुटबॉल स्टेडियम के रूप में जाना जाता है। मैं, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा के पूर्व

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2023 में सम्बोधन

sp11012024

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को मैं हार्दिक बधाई देती हूं।

स्वच्छ भारत मिशन Urban को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार में आवासन और शहरी कार्य मंत्री, श्री हरदीप पुरी जी और उनकी टीम को मैं साधुवाद देती हूं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत जम्मू और कश्मीर से आए युवाओं से मुलाक़ात के दौरान सम्बोधन

sp24122023

प्यारे बच्चों आप सब का राष्ट्रपति भवन में हार्दिक स्वागत है। यह आपका ही भवन है।

जिस ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत आज आप यहाँ उपस्थित हैं उसका उद्देश्य ही है आप सभी को देश की कला, संस्कृति, सभ्यता, खान-पान, वेश- भूषा और साथ ही देश में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराना। मुझे विश्वास है कि आपका यह प्रवास भारत की संस्कृति, इतिहास, विविधता और प्रशासन के बारे में आपका ज्ञानवर्धन करेगा।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Institute of Liver & Biliary Sciences (ILBS) के दीक्षांत समारोह में सम्बोधन

sp27122023

आज उपाधि प्राप्त करने वाले सभी students को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। इस अवसर पर ILBS की पूरी टीम को भी मैं साधुवाद देती हूं। सभी students के परिवार-जनों को मैं विशेष बधाई देती हूं।

ILBS ने केवल 13 वर्षों की अवधि में ही अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस ख्याति के पीछे आपके संस्थान की विश्व-स्तरीय दक्षता और निष्ठा की भूमिका रही है। निरंतर उच्च-स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने और विशेषज्ञता को समृद्ध करने के लिए मैं आप सब की सराहना करती हूं।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा, भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) के अधिकारियों द्वारा मुलाकात के अवसर पर संबोधन।

sp26122023

सबसे पहले, मैं आप सब को कठिन परीक्षाओं में सफलता पाने और प्रतिष्ठित सेवाओं में आने के लिए बधाई देती हूँ। सार्वजनिक सेवा में शामिल होने का विकल्प चुनने के लिए मैं, आप सब की सराहना करती हूँ, जिससे आपको शासन प्रणाली में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा। आप सब को अपने-अपने क्षेत्रों में अभिनव, स्मार्ट और नागरिक-केंद्रित कार्यप्रणाली के माध्यम से भारत की विकास यात्रा में बहुत बड़ा योगदान देना है।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का लखपति दीदी सम्मेलन में सम्बोधन

गौरवमय परम्पराओं की भूमि राजस्थान में आकर मुझे अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है। राजस्थान वीरता की परंपरा के साथ ही अपनी इंद्रधनुषी संस्कृति, अध्यात्म, खान-पान, वेश-भूषा, लोक-संगीत और नाटक, स्थानीय चित्रकला आदि के लिए भी प्रसिद्ध है। राजस्थानवासी ‘पधारो म्हारे देस’ की भावना से अतिथि-सत्कार के लिए जाने जाते हैं। इस राज्य ने शांति, सद्भाव और भक्ति के अनेक आदर्श प्रस्तुत किए हैं जिसमें गरीब-नवाज़ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, मीरा बाई और पन्ना धाय जैसे महान उदाहरण हैं। इस धरती को मैं नमन करती हूं। 

ओमान के सुल्तान महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक के सम्मान में आयोजित भोज में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण

भारत के लोगों, सरकार, और अपनी ओर से, मैं महामहिम और आपके प्रतिनिधिमंडल का राष्ट्रपति भवन में हार्दिक स्वागत करती हूं।

ये बड़े सौभाग्य और खुशी की बात है, कि आज हम एक साथ मिलकर, भारत और ओमान के बीच मित्रता और सहयोग का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का हैदराबाद पब्लिक स्कूल के centennial celebration के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधन

sp19122023

आज Hyderabad Public School के शताब्दी समारोह में भाग लेकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। अपनी 100 वर्षों की यात्रा में विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए तथा उन्हें देश और समाज के विकास में योगदान देने में सक्षम बनाने के लिए, मैं स्कूल की पूरी टीम को बधाई देती हूँ। मुझे बताया गया है कि Microsoft के CEO Satya Nadella, Adobe के CEO Shantanu Narayan, Padma Bhushan Dr D Nageshwara Reddy जैसे अनेक प्रतिष्ठित लोग इस school के alumni हैं। मैं देख सकती हूँ कि उनमे

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.