भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का लक्षद्वीप में नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर संबोधन
आप सबके द्वारा सुंदर और पारंपरिक तरीके से मेरा स्वागत करने पर मैं खुशी और अहोभाव से अभिभूत हूं। आपको उमदा आतिथ्य और प्रखर देशभक्ति के लिए जाना जाता है। मैं, वास्तव में इस अहम अवसर पर आपके बीच इन आकर्षक द्वीपों में आकर बहुत खुश हूं।