भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारतीय रक्षा संपदा सेवा और भूटान की रॉयल सरकार के प्रशिक्षु अधिकारियों सहित भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा मुलाक़ात के अवसर पर संबोधन।
सबसे पहले, मैं आप सभी को प्रतियोगी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने और प्रतिष्ठित सेवाओं में चयनित होने के लिए बधाई देती हूँ। भूटान के प्रशिक्षु अधिकारियों को मेरी विशेष बधाई। इन कठिन परीक्षाओं में आपकी सफलता आपकी क्षमता, आपकी दृढ़ता और संकल्प का प्रमाण है।
आपके सार्थक प्रशिक्षण अनुभवों को सुनकर अच्छा लगा। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आपने विभिन्न आपसी-बातचीत के माध्यम से क्या सीखा और आपके संपर्कों और यात्राओं के दौरान आपको क्या अनुभव मिला। मुझे विश्वास है कि इस अवधि के दौरान, आपने बहुत अच्छे मित्र बनाए हैं जो जीवन भर आपका साथ निभाएंगे।