building-logo

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का स्लोवाकिया की राजकीय यात्रा के दौरान प्रेस वक्तव्य (HINDI)

मुझे स्लोवाकिया आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, यह इस खूबसूरत देश की मेरी पहली राजकीय यात्रा है। मैं राष्ट्रपति पेलेग्रिनी और स्लोवाकिया के लोगों को मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए धन्यवाद देती हूँ। मैं भारत के लोगों की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएँ लेकर आई हूँ।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का पुर्तगाल में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में संबोधन (HINDI)

पुर्तगाल की अपनी पहली राजकीय यात्रा के अवसर पर आज Lisbon के इस खूबसूरत शहर में आपसे मिलकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई। आज मेरे साथ राज्य मंत्री श्रीमती निमूबेन जयंतीभाई बांभनिया तथा सांसद श्री धवल पटेल और श्रीमती संध्या रे भी मौजूद हैं।

पुर्तगाल ऐसा देश है जिसके साथ हमारे ऐतिहासिक और घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। हमारे द्विपक्षीय संबंध समय के साथ और भी प्रगाढ़ हो रहे हैं। हमारे देश कई क्षेत्रों, जैसे व्यापार एवं वाणिज्य, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, प्रवास और संस्कृति, में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।

लिस्बन नगर परिषद में स्वागत समारोह में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भाषण (HINDI)

पुर्तगाल की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर, सात पहाड़ियों पर बसे, और Tagus नदी से घिरे, खूबसूरत लिस्बन शहर में आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है।

मैं लिस्बन के महामहिम मेयर का और लिस्बन शहर के लोगों का हृदय से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे आप में से एक, ‘लिस्बोएटा’ बनाकर, मेरा स्वागत किया और मुझे सम्मानित किया!

पुर्तगाली गणराज्य के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का सम्बोधन (HINDI)

महामहिम राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसूज़ा द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर पुर्तगाल की अपनी पहली राजकीय यात्रा में Lisbon के इस खूबसूरत शहर में उपस्थित होना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैं, महामहिम राष्ट्रपति और पुर्तगाली गणराज्य की सरकार को मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के हार्दिक स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद देती हूँ।

आज जब मैं यहाँ भव्य 'अजुदा' महल में खड़ी हूँ, जिसकी वास्तुकला बहुत सुंदर है, और पुर्तगाल के लंबे और समृद्ध इतिहास में जिसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, तो मेरा ध्यान हमारे देशों के बीच मौजूद दीर्घकालिक ऐतिहासिक संबंधों की ओर जा रहा है।

पुर्तगाल की राजकीय यात्रा के दौरान भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का प्रेस के सामने वक्तव्य (HINDI)

मुझे पुर्तगाल के महामहिम राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पुर्तगाल आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल को दिए गए आदर-सत्कार तथा आतिथ्य के लिए मैं राष्ट्रपति रेबेलो डिसूज़ा और पुर्तगाल गणराज्य की सरकार एवं लोगों का धन्यवाद देती हूँ। मेरी यात्रा उस वर्ष हो रही है, जब हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर, मुझे 2020 में हुई राष्ट्रपति रेबेलो डिसूज़ा की भारत यात्रा का ध्यान आ रहा है। उनकी यात्रा ने हमारी द्विपक्षीय साझेदारी के विस्तार की दिशा निर्धारित की।

देवियो और सज्जनो,

चिली गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम गेब्रियल बोरिक फॉन्ट के सम्मान में आयोजित भोज में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण (HINDI)

चिली गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम गेब्रियल बोरिक फॉन्ट की भारत की पहली राजकीय यात्रा पर, आज राष्ट्रपति भवन में उनका और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

महामहिम, आप पहली बार भारत आए हैं, लेकिन आपसे मिलकर मुझे एहसास हुआ कि आपको भारत के बारे में गहरी समझ और रुचि है। मुझे आशा है कि भारत में अब तक आपका समय सुखद रहा होगा।

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIASMT DROUPADI MURMU AT THE CLOSING CEREMONY OF THE COMMEMORATION OF 90TH YEAR OF RESERVE BANK OF INDIA

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIASMT DROUPADI MURMU AT THE CLOSING CEREMONY OF THE COMMEMORATION OF 90TH YEAR OF RESERVE BANK OF INDIA

I am pleased to be with you today as we celebrate the 90th anniversary of the Reserve Bank of India. As the RBI crosses this memorable milestone, I offer my congratulations to the Governor and Deputy Governors, the Directors and the staff, past and present, for making it a great institution.

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 में सम्बोधन (HINDI)

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 में सम्बोधन (HINDI)

पर्यावरण के अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर इस सम्मेलन का आयोजन करने के लिए मैं National Green Tribunal के Chairperson न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव जी तथा उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं।

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIA, SMT. DROUPADI MURMU AT THE CONVOCATION CEREMONY OF THE AIIMS, NEW DELHI

I feel happy to be here today at the 49th Convocation of the All India Institute of Medical Sciences, New Delhi, an institution which has earned its prestige across the world by pursuing excellence in healthcare, medical education and life sciences research.

AIIMS is a symbol of hope for millions of patients who come here for treatment, often from afar. Its faculty, helped by paramedics and non- medical staff, treat the underprivileged and the privileged with the same dedication and empathy. In fact, I would say that the AIIMS is a running laboratory of the Gita’s Karma Yoga.

Subscribe to Newsletter

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
The subscriber's email address.