भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का दादरा व नगर हवेली तथा दमन व दीव Public Function में सम्‍बोधन (HINDI)

sp13112024

मुझे इस संघ राज्‍यक्षेत्र में आप सभी के बीच आकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। यहां के लोगों द्वारा जिस गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया गया है वह मेरी स्मृति में सदैव अंकित रहेगा। मैं इस स्वागत-सत्कार के लिए यहां के प्रशासक श्री प्रफुल्‍ल पटेल जी तथा सभी निवासियों को धन्यवाद देती हूं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समारोह में सम्बोधन (HINDI)

sp08112024

Vigilance से जुड़े इस कार्यक्रम में आप सभी के बीच आज उपस्थित होकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। CVC द्वारा तीन महीने तक चलाया जा रहा Preventive Vigilance अभियान अपने अंतिम चरण में है। मैं इस अभियान की सराहना करती हूं। जैसा कि हमें ज्ञात है Vigilance Awareness Week, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया जाता है। अग्रणी राष्ट्र-निर्माता सरदार पटेल एक कुशल प्रशासक भी थे। सरदार पटेल के आदर्शों से, देशवासियों को, राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिल

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIA, SMT. DROUPADI MURMU ON THE OCCASION OF CALL ON BY THE PROBATIONERS OF INDIAN TRADE SERVICE & INDIAN COST ACCOUNTS SERVICE

sp29102024"

I am delighted to meet all of you. I congratulate you all on your selection into the prestigious services. You will be shouldering important responsibilities in these two services. I am sure you will discharge your duties with complete dedication and excellence. Your decisions and actions will have a widespread impact on the country’s economy and a lasting impact on the overall development of the country.

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्बोधन (HINDI)

sp22102024

ठक्कर बापा द्वारा स्थापित किए गए ‘भारतीय आदिम जाति सेवक संघ’ ने सेवा कार्य के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसके लिए, मैं भारतीय आदिम जाति सेवक संघ तथा इससे जुड़ी लगभग 105 संबद्ध इकाइयों के सभी पूर्ववर्ती और वर्तमान कार्यकर्ताओं की सराहना करती हूं।

भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में संबोधन (HINDI)

sp22102024

आप सभी के बीच आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। विभिन्न वर्गों में आज राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। विभिन्न श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी हितधारकों को मैं विशेष बधाई देती हूं। मैं आशा करती हूं कि इस समारोह के माध्यम से विजेताओं की “Best Practices” अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी। इससे जल संसाधनों के उचित प्रबंधन तथा सक्षम उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)

महान राष्ट्रवादी विचारक एवं भारतीय राजनीति की सम्मानित विभूतियों में से एक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय में आकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। मैं आज उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देती हूं। मुझे यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है कि आज दिए गए स्वर्ण पदकों में से अधिकांश पदक बेटियों को मिले हैं। यह प्रदर्शन बेटियों के वर्चस्व को रेखांकित करता है। मुझे यह जानकर भी हर्ष का अनुभव हुआ है कि इस विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेजों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में दोगुनी है। यह एक बड़े बदला

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का IIT भिलाई के दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)

आज इस दीक्षांत समारोह में भाग लेकर और IIT भिलाई के प्रतिभाशाली युवाओं के बीच आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। सर्वप्रथम मैं आज उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देती हूं। सभी पदक विजेताओं को मैं विशेष बधाई देती हूं। आज की उपलब्धि को हासिल करने के पीछे आपने अथक परिश्रम किया है और आपको बहुत ख़ुशी हो रही होगी। आपकी इस यात्रा में आपके माता-पिता आपके साथ खड़े रहे। यह आपकी ही नहीं बल्कि आपके माता-पिता की भी उपलब्धि है। मैं सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को हार्दिक बधाई देती हूं। साथ ही आपके प्राध्यापकों और आपके सभी साथियों को भी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूं।

Subscribe to Newsletter

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
The subscriber's email address.