बसु समेकित कैम्पस के उद्घाटन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण
प्रतिष्ठित बसु संस्थान के समेकित कैम्पस के उद्घाटन के अवसर पर यहां उपस्थित होना वास्तव में मेरा सौभाग्य है। लगभग एक शताब्दी पूर्व, जे.सी. बसु ने देश सेवा के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के प्रति पूर्णत: समर्पित देश के अपनी तरह के प्रथम इस संस्थान को सौंपा था। उन्होंने एक महान घोषणा की थी, "मैं आज इस संस्थान को, जो न केवल एक प्रयोगशाला बल्कि एक मंदिर है, समर्पित करता हूं।"