राष्ट्रपति जी ने कहा कि भारत बेलारूस के साथ प्रगाढ़ तथा और अधिक विविधतापूर्ण रिश्तों के प्रति कृतसंकल्प है
Rashtrapati Bhavan : 03-06-2015
श्री एलेक्जेण्डर वी लुकाशेंको,बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति ने आज (03 जून 2015)मिंस्क में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में मध्याह्न राजभोज दिया।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने राजभोज अभिभाषण में कहा कि 1991 में बेलारूस के एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आने के बाद से भारत और बेलारूस ने मैत्री और पारस्परिक लाभ पर आधारित अपने रिश्तों को सफलतापूर्वक विकसित किया है। दोनों देशों के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर समान विचार हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य बहुपक्षीय मंचों, गुटनिरपेक्ष आंदोलन सहित, पर भारत और बेलारूस का सहयोग प्रगाढ़ तथा उपयोगी रहा है। इसे जारी रहना चाहिए। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के भारत की उपयुक्त दावेदारी के स्पष्ट समर्थन के बेलारूस के वक्तव्य की हार्दिक सराहना करता है। भारत को इस बात की भी खुशी है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के भारत के प्रस्ताव का बेलारूस ने संयुक्त राष्ट्र आमसभा में समर्थन किया।
राष्ट्रपति जी ने यह विश्वास व्यक्त किया कि उनकी यात्रा के प्रसंग में जो विभिन्न परिचर्चाएं तथा कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, वे भारत-बेलारूस के संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने यह दोहराया कि भारत बेलारूस के साथ प्रगाढ़ तथा और अधिक विविधतापूर्ण रिश्तों के प्रति कृतसंकल्प है।
यह विज्ञप्ति1600 बजे जारी की गई।