header-bg

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIA, SMT. DROUPADI MURMU AT THE BANQUET HOSTED BY THE GOVERNOR-GENERAL OF NEW ZEALAND

I am profoundly touched by the personal attention and warm reception accorded to me and my delegation by Your Excellency Governor General Dame Cindy Kiro. Iam truly delighted to be in your beautiful country. I take this opportunity to convey the heartfelt affection and greetings of more than 1.4 billion people of India, to the friendly people of New Zealand.

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का फिजी में भारतीय समुदाय के लिए आयोजित स्वागत समारोह में संबोधन (HINDI)

Southern Pacific के सबसे खूबसूरत शहर सुवा में, भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों से मिलकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।

सबसे पहले, मैं आपको आपके पूर्वजों की भूमि भारत के 1.4 अरब भाइयों और बहनों की ओर से, हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। पिछले 24 घंटों में, जब से मैं यहां फिजी में हूं, इस खूबसूरत देश के लोगों की गर्मजोशी और स्नेह से मैं बहुत प्रभावित हुई हूं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राज्यपाल सम्मलेन के समापन सत्र में उद्बोधन (HINDI)

आप सब की भागीदारी से इस सम्मेलन में राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। उप-राष्ट्रपति जी, प्रधान मंत्री जी एवं गृह मंत्री जी ने अपने विचारों से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला है। इसके लिए मैं उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद देती हूं।

इस सम्मेलन में राज्यपालों के छ: समूहों ने, अलग-अलग बैठकों में, महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विश्लेषण एवं समीक्षा की है। मैं सभी समूहों के सारगर्भित विचारों और अच्छे सुझावों के लिए आप सब की सराहना करती हूं। मैं आशा करती हूं कि इन निष्कर्षों को कार्यरूप दिया जाएगा।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राज्यपाल सम्मेलन-2024 में आरम्भिक उद्बोधन (HINDI)

sp02082024

मैं आप सभी का राष्ट्रपति भवन में हार्दिक स्वागत करती हूं। इस सम्मेलन में पहली बार भाग ले रहे राज्यपालों तथा हाल ही में नियुक्त हुए राज्यपालों को मैं विशेष बधाई देती हूं।

इस सम्मेलन की कार्यसूची में सम्मिलित विषय हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह और 107वें वार्षिक दिवस के आयोजन में सम्बोधन (HINDI)

sp26022024

आज इस दीक्षान्त समारोह और कॉलेज के 107वें वार्षिक दिवस में आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं आज उपाधि प्राप्त कर रही सभी बेटियों को बधाई देती हूँ और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।

एक महिला को आज भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनेक सामाजिक  समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुझे बताया गया है कि आपकेसंस्थान के लोगो में एक लैटिन वाक्य अंकित है - Per ardua ad astra जिसका अर्थ है "through adversity to the stars"।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में संबोधन (HINDI)

sp06052024

आज हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। आज उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मैं बधाई देती हूँ। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मैं विशेष बधाई देती हूँ। मुझे बताया गया है कि आज स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों में, छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है। मैं आप सभी बेटियों की विशेष सराहना करती हूँ। आपने अपनी संकल्प-शक्ति के बल पर अनेक बाधाओं को पार किया है और अपन

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2022 बैच के सहायक सचिवों के साथ मुलाकात के अवसर पर संबोधन (HINDI)

speech

प्रिय Officer Trainees,

आज मुझे आईएएस के 2022 बैच के आप सभी युवा अधिकारियों से मिलकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। सिविल सेवा परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करके आईएएस के लिए चुना जाना प्रतिभा के साथ-साथ कठिन परिश्रम तथा लक्ष्य प्राप्त करने के प्रति निष्ठा का परिचायक भी है। इसलिए, मैं आप सबकी विशेष सराहना करती हूं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)

speech

National Institute of Science Education and Research के इस दीक्षान्त समारोह में आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। आज उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। मैं स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों की विशेष सराहना करती हूं। मैं विद्यार्थियों के अभिभावकों और प्राध्यापकों को भी बधाई देती हूं। आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन की वजह से ही ये सभी विद्यार्थी आज यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं।

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIA, SMT. DROUPADI MURMU TO PARLIAMENT

Honourable Members,

1. I extend my heartiest congratulations and best wishes to all the newly elected members of the 18th Lok Sabha.

You all are here after winning the trust of voters of the country.

Very few get this privilege to serve the nation and the people.

I am confident that you will fulfil your responsibilities in the spirit of Nation First and will be a medium to fulfil the aspirations of 140 crore Indians.

I wish Shri Om Birla Ji the very best for performing his exalted role as the Speaker of the Lok Sabha.

Subscribe to Newsletter

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
The subscriber's email address.