header-bg

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का लक्ष्‍मीपत सिंघानिया-आईआईएम लखनऊ राष्‍ट्रीय लीडरशिप पुरस्‍कार प्रदान करने के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)

आज के इस कार्यक्रम में भाग लेकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। सबसे पहले मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई देती हूँ। IIM Lucknow और JK organisation के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों को सम्मानित किया जा रहा है बल्कि नेतृत्व में नैतिकता और समाज के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया जा रहा है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्रस्तुति के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)

sp03122023

आज का यह दिन पूरे विश्व के दिव्यांग-जन के साथ-साथ समस्त विश्व समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज विश्व की कुल आबादी में लगभग 15 प्रतिशत दिव्यांग-जन हैं। उन सब का सशक्तीकरण भारत सहित पूरे विश्व समुदाय के लिए उच्च प्राथमिकता है। इस संदर्भ में यह पुरस्कार समारोह अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं देशवासियों की ओर से आज के सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देती हूं।

भारत की राष्‍ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह में संबोधन (HINDI)

sp02122023

आज आप सब को संबोधित करते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। इस विश्वविद्यालय के पूर्व दीक्षांत समारोहों की गरिमा बढ़ाने वाले व्यक्तित्व में डॉक्टर एस. राधाकृष्णन, डॉक्टर सी. वी. रमन, श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, श्री सच्चिदानंद सिन्हा, श्री सी. राजगोपालाचारी, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, श्री जवाहर लाल नेहरू, और डॉक्टर एम. एस. स्वामीनाथन जैसे मूर्धन्य लोगों के नाम हैं।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर के प्लेटिनम जुबली समारोह में सम्बोधन (HINDI)

sp01122023

इस महत्वपूर्ण अवसर पर आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। यह प्रतिष्ठित संस्थान पिछले 75 वर्षों से healthcare, education और research में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। इसके लिए मैं सभी पूर्व और वर्तमान शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सराहना करती हूँ। इस अवसर पर, मैं इस कॉलेज की स्थापना में योगदान देने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल ए. एन. बोस, डॉक्टर जीवराज मेहता, कर्नल के. वी. कुकड़े जैसी विभूतियों का भी सादर स्मरण करती हूँ। 

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Armed Forces Medical College, पुणे को President’s Colour प्रदान करने के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)

sp01122023

Armed Forces Medical College को उसके 75 वर्ष पूर्ण होने पर President’s Colour प्रदान करते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। इस महाविद्यालय ने medical education के उच्चतम स्तर के संस्थान के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित की है। राष्ट्र की निरंतर सेवा करने के लिए, मैं इस संस्थान के सभी पूर्व और वर्तमान अधिकारियों, संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई देती हूँ।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें कोर्स के पासिंग आउट परेड के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)

sp30112023

राष्ट्रीय रक्षा Academy के 145वें कोर्स के passing out parade के इस समारोह में भाग लेकर मुझे अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। आज इन युवा cadets को देखकर मेरा हृदय गर्व से भर गया है। Cadets का उत्कृष्ट और अनुशासित drill बहुत ही सराहनीय और गौरवान्वित करने वाला है। मैं आज pass out हो रहे सभी cadets को उनके शानदार parade के लिए बहुत-बहुत बधाई देती हूं। मैं पदक प्राप्त करने वाले तीनों cadets और Chief of Staff Banner प्राप्त करने वाली Squadron को विशेष बधाई देती हूँ। मैं उन सभी अ

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का कैवल्यधाम के शताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह में सम्बोधन (HINDI)

sp29112023

अत्यंत सम्मानित स्वामी कुवलयानन्द जी द्वारा स्थापित ‘कैवल्य धाम’, लोनावला के शताब्दी समारोहों के शुभारंभ के इस अवसर पर आप सब के बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। Integration of Yoga in School Education System के महत्वपूर्ण विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन के साथ शताब्दी समारोहों की शुरुआत करने के आप के संस्थान के निर्णय की मैं सराहना करती हूं।

ADDRESS BY THE HON’BLE PRESIDENT OF INDIA, SMT DROUPADI MURMU AT THE VALEDICTORY SESSION OF 1 ST REGIONAL CONFERENCE ON ‘ACCESS TO LEGAL AID: STRENGTHENING ACCESS TO JUSTICE IN THE GLOBAL SOUTH’

sp28112023

I am indeed happy to be here to attend the first regional conference on access to legal aid. I believe that making legal aid accessible to people in need is the cornerstone of any modern state. It plays a crucial role in shaping a social order which is equitable, just and worthy of trust. With participation of 69 Africa-Asia-Pacific countries of the Global South in this conference, this event is a significant milestone in our collective pursuit of justice and equality.

Subscribe to Newsletter

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
The subscriber's email address.