राष्ट्रपति जी द्वारा राष्ट्रपति पैलेस दिली, तिमोर-लेस्ते में प्रेस वक्तव्य
दिली : 10.08.2024
डाउनलोड : भाषण (हिन्दी, 48.58 किलोबाइट)
मुझे यहां दिली, तिमोर-लेस्ते में आकर प्रसन्नता हुई है। यह भारत की ओर से तिमोर- लेस्ते की यह पहली राजकीय यात्रा है। मैं और मेरा प्रतिनिधिमंडल गर्मजोशी से किए गए स्वागत और राष्ट्रपति होर्ता और तिमोर-लेस्ते के लोगों द्वारा दिए गए खुले हृदय से किए गए आतिथ्य से बहुत प्रभावित हैं। मैं, तिमोर-लेस्ते के मित्रों के लिए भारत के लोगों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
भारत और तिमोर-लेस्ते के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और हमारे संबंध लोकतंत्र और बहुलवाद के मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित हैं। मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।
आईटी, डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, क्षमता निर्माण और अन्य क्षेत्रों में भारत और तिमोर-लेस्ते के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और आगे ले जाने के लिए आज मैंने राष्ट्रपति होर्ता के साथ विस्तार से चर्चा की। हमारी बैठक के दौरान, हमने तिमोर-लेस्ते के अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ-साथ आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के गठबंधन में शामिल होने की संभावना पर भी चर्चा की। इन दोनों अंतरराष्ट्रीय संगठनों का मुख्यालय भारत में है।
अपनी यात्रा के दौरान, मैं प्रधानमंत्री गुस्माओ से भी मुलाकात करूंगी। द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए, हम आज तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगे - पहला सांस्कृतिक आदान-प्रदान के संबंध में, दूसरा रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में प्रसार भारती और 'तिमोर-लेस्ते रेडियो और टेलीविजन' (आरटीटीएल) के बीच सहयोग के संबंध में, तथा तीसरा राजनयिक, आधिकारिक और सेवा पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा आवश्यकता में छूट देने के संबंध में।
मुझे यह बताते हुए भी प्रसन्नता हो रही है कि भारत जल्द ही दिली में एक रेजिडेंट मिशन खोलेगा। हमें आशा है की तिमोर-लेस्ते नई दिल्ली में अपना रेजिडेंट मिशन खोलेगा। मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगी कि आने वाले समय में दिल्ली और दिली का संबंध और मजबूत होगा।
अंत में, मैं एक बार फिर तिमोर-लेस्ते की सरकार और लोगों को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देती हूं और तिमोर-लेस्ते के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
धन्यवाद।