सात देशों के दूतों ने भारत की राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 31.05.2024
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 31 मई, 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में इक्वाडोर, यूनाइटेड किंगडम, कुवैत, न्यूजीलैंड, गिनी, फिजी और चीन के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय-पत्र स्वीकार किए। निम्नलिखित ने अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए थे।
1. रिपब्लिक ऑफ इक्वाडोर के राजदूत महामहिम श्री फेर्नान्दो खाविएर बुचेली वार्गास
2. यूनाइटेड किंगडम की उच्चायुक्त महामहिम श्रीमती लिंडी एलिज़ाबेथ कैमरन
3. स्टेट ऑफ कुवैत के राजदूत महामहिम श्री मेशाल मुस्तफा जे. अलशेमाली
4. न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त महामहिम श्री पैट्रिक जॉन राता
5. रिपब्लिक ऑफ गिनी के राजदूत महामहिम श्री अलासेन कॉन्टे
6. रिपब्लिक ऑफ फिजी के उच्चायुक्त महामहिम श्री जग्गन्नाथ सामी
7. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चीन के राजदूत महामहिम श्री सू फे़ईहोंग