भारत की राष्ट्रपति का 26 से 28 सितंबर तक कर्नाटक का दौरा
राष्ट्रपति भवन : 25.09.2022
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 26 से 28 सितंबर, 2022 तक कर्नाटक का दौरा करेंगी। भारत के राष्ट्रपति के रूप में यह किसी भी राज्य का उनका पहला दौरा होगा ।
26 सितंबर, 2022 को, राष्ट्रपति चामुंडी हिल्स, मैसूर में मैसूर दशहरा महोत्सव का उद्घाटन करेंगी । उसी दिन, वह हुबली-धारवाड़ नगर निगम द्वारा हुबली में आयोजित सम्मान समारोह 'पौरा सम्मान' में भाग लेंगी। वह धारवाड़ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़ के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगी।
27 सितंबर, 2022 को राष्ट्रपति बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन विनिर्माण सुविधा इकाई का उद्घाटन करेंगी। उस अवसर पर, वह क्षेत्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (दक्षिण क्षेत्र) की वर्चुअल आधारशिला भी रखेंगी । उसी दिन, राष्ट्रपति सेंट जोसेफ विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी; और बेंगलुरु में उनके सम्मान में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में भी भाग लेंगी।
28 सितंबर 2022 को राष्ट्रपति नई दिल्ली लौटेंगी ।