भारत की राष्ट्रपति 27 अक्तूबर, 2022 को राष्ट्रपति के अंगरक्षक को सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर भेंट करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 25.10.2022
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 अक्तूबर, 2022 को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति के अंगरक्षक को सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर प्रदान करेंगी।
इस विशेष कार्यक्रम और समारोह को देखने के इच्छुक व्यक्ति सीमित संख्या में स्थान उपलब्ध होने के कारण, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वेबसाइट www.presidentofindia.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस समारोह में राष्ट्रपति के अंगरक्षक राष्ट्रपति सेसिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर प्राप्त करेंगे। और फिर प्रस्तुति परेड के पश्चात एक ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन होगा जिसमें सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर के इतिहास और महत्व और राष्ट्रपति के अंगरक्षक की आधुनिक भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा।
पेशेवर रूप से सज्जित, पूर्णतः प्रशिक्षित घुड़सवार, विभिन्न प्रकार के पारंपरिक भारतीय घुड़सवारी कौशल प्रदर्शित करेंगे। इसके बाद घोड़े सैन्य बैंड के संगीत के अनुसार दुलकी चाल चलेंगे। इसमें घोड़े और घुड़सवार दोनों के प्रशिक्षण, संतुलन और समारोहिक चाल-ढाल में एक जैसी पूर्णता दिखाई देगी।
भारतीय सैनिकों के राष्ट्रपति होने के नाते, राष्ट्रपति के अंगरक्षक को भारतीय सेना की एकमात्र सैन्य इकाई होने का विशेष गौरव प्राप्त है तथा इसे राष्ट्रपति की सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर को ले जाने का विशेषाधिकार प्राप्त है।