प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रपति भवन : 06.06.2024
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ आज शाम 04.30 बजे राष्ट्रपति से मुलाक़ात की। भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के तहत 18वीं लोकसभा के आम चुनावों के बाद लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों के नाम की अधिसूचना जारी की थी, जिसकी एक प्रति उन्होंने राष्ट्रपति को सौंपी।
राष्ट्रपति ने मानव इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया, निर्वाचन-प्रक्रिया के सफलतापूर्वक समापन पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों को बधाई दी। उन्होंने पूरे देश की ओर से अभियान और चुनावी प्रक्रिया के प्रबंधन और पर्यवेक्षण में शामिल रहे निर्वाचन आयोग, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों तथा अन्य सभी लोक अधिकारियों, लोगों के मतदान-पत्रों की गोपनीयता को बनाए रखने तथा सफलतापूर्वक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए केंद्रीय और राज्य पुलिस तथा सुरक्षा कर्मियों के अथक परिश्रम से कार्य करने के लिए प्रशंसा की। सबसे बढ़कर, उन्होंने करोड़ों मतदाताओं की सराहना की जो इतनी बड़ी संख्या में चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए। राष्ट्रपति ने कहा, यह पूरी प्रक्रिया हमारे संविधान और भारत की गहरी और अटल लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप थी।