प्रेस विज्ञप्ति

राष्ट्रपति भवन : 07.06.2024

<p>भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर 2.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा जिसमें लिखा गया है कि श्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है। एनडीए के घटक दलों की ओर से समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में भाजपा से श्री राजनाथ सिंह, श्री अमित शाह, श्री अश्विनी वैष्णव और डॉ. सी.एन. मंजूनाथ; तेलुगु देशम पार्टी से श्री एन. चंद्रबाबू नायडू; जनता दल (यूनाइटेड) से श्री नीतीश कुमार, श्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) और श्री संजय झा; शिव सेना से श्री एकनाथ शिंदे; जनता दल (सेक्युलर) से श्री एच.डी. कुमारस्वामी; लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से श्री चिराग पासवान; हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) से श्री जीतन राम मांझी; जनसेना से श्री पवन कल्याण; राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से श्री अजीत पवार; अपना दल (सोनेलाल) से श्रीमती अनुप्रिया पटेल; राष्ट्रीय लोक दल से श्री जयंत चौधरी; यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल से श्री जॉयंता बसुमतारी; असम गण परिषद से श्री अतुल बोरा; सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से श्री इंद्र हैंग सुब्बा; ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन से श्री सुदेश महतो और श्री चंद्र प्रकाश चौधरी; तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) से श्री रामदास अठावले।</p>
<p>प्राप्त हुए विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर राष्ट्रपति जी की यह संतुष्टि हो जाने पर कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन, जो चुनाव पूर्व का सबसे बड़ा गठबंधन भी है, नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत का समर्थन प्राप्त करने और एक स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में है, इसलिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया।</p>
<p>राष्ट्रपति ने श्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय के बारे में बताएं और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में नियुक्त किए जाने वाले अन्य व्यक्तियों के नामों के बारे में भी उन्हें सलाह दें।</p>

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.