भारतीय कॉर्पोरेट विधि सेवा के प्रोबेशनर्स ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 04.09.2023
भारतीय कॉर्पोरेट विधि सेवा (2021 और 2022 बैच) के प्रोबेशनर्स ने आज 4 सितंबर, 2023 को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने भारतीय कॉर्पोरेट विधि सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका कार्य कॉर्पोरेट जगत का नियमन करना है। उन्होंने कहा कि भारत में व्यापार और उद्योग की वृद्धि और विकास का कार्य भी उनका है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनका काम अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें उद्योग और उद्यमिता के विकास को प्रोत्साहित और बढ़ावा देते हुए अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन को कार्यरूप देना है। उन्होंने कहा कि उनके कार्य देश के औद्योगिक और शासन-तंत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि अच्छा कॉर्पोरेट प्रशासन आज बहुत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है और कॉर्पोरेट विधि सेवा अधिकारियों का कर्तव्य है वे कंपनियों का प्रबंधन शेयरधारकों और अन्य हितधारकों के अधिकतम हित में करें। उन्होंने कहा कि कुशल शासन मॉडल के माध्यम से, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कॉर्पोरेट संस्थाएं नैतिकता का पालन करें और हितधारकों के अधिकारों और हितों का सम्मान करें। उन्होंने आगे कहा कि देश के दीर्घकालिक सतत विकास और समावेशी विकास के लिए प्रभावी कॉर्पोरेट प्रशासन भी जरूरी है।
राष्ट्रपति ने कहा कि युवा और प्रतिभाशाली सिविल सेवकों को देश के नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी समझकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें देश और जनता के प्रति सेवा का भाव बनाए रखना चाहिए। उन्होंने उनसे यह स्मरण रखने का आग्रह किया कि देशवासियों की भलाई के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पारदर्शिता, निष्पक्षता और जवाबदेही के सिद्धांतों के साथ कार्य करना चाहिए।