header-bg

रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पोलियो-फ्री कॉन्क्लेव के उद्घाटन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

RB

मुझे आज भारत की पोलियो मुक्त स्थिति का जश्न मनाने के लिए आपके बीच आकर बहुत खुशी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन आयोग द्वारा इस आशय की आधिकारिक मान्यता प्रदान किया जाना कि भारत ने पोलियो के विरुद्ध अपनी जनसंख्या को कारगर ढंग से प्रतिरक्षित कर लिया है और पिछले तीन वर्षों के दौरान भारत में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है, एक ऐतिहासिक अवसर है। एक ऐसे देश के लिए जो हाल ही तक इस विषाणु से सबसे बुरी तरह प्रभावित था, यह एक भारी उपलब्धि है।

समारोहिक सेना गारद बटालियन के बदलाव पर विशेष प्रदर्शन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

RB

विशिष्ट अतिथिगण, देवियो और सज्जनो,

1. मुझे आज 28 मद्रास से 8 जम्मू एवं कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में समारोहिक सेना गारद बटालियन के बदलाव समारोह, जो राष्ट्रपति भवन के अग्र प्रांगण में पहली बार हो रहा है, का अवलोकन करके खुशी हो रही है।

मणिपुर विश्वविद्यालय के चौदहवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

speech1. मुझे मणिपुर विश्वविद्यालय, जो उत्तर-पूर्वी भारत में उच्च शिक्षा का एक उत्कृष्ट केंद्र है, के चौदहवें दीक्षांत समारोह में आपके बीच उपस्थित होकर प्रसन्नता हुई है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रवर्तन दिवस समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

RB

मुझे आज प्रवर्तन दिवस के अवसर पर यहां उपस्थित होकर बहुत खुशी हो रही है। स्थापना दिवस को मनाया जाना इसलिए उपयोगी है क्योंकि इससे हमें थोड़ा रुककर यह चिंतन करने का मौका मिलता है कि इसने कहां से शुरुआत की थी, आज हम कहां हैं तथा हमारी भावी कार्ययोजना क्या है।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सहित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए जाने के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

RB

1. 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के वितरण के अवसर पर आपके बीच उपस्थित होना वास्तव में मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

2. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्र के सिनेमाई इतिहास में वार्षिक उपलब्धि होते हैं। यह न केवल जनता की प्रशंसा और जन सामान्य की स्वीकार्यता का प्रतीक हैं बल्कि सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सरकारी सम्मान के अनुरूप अत्यंत प्रतिष्ठाजनक भी हैं।

राष्ट्रीय फलोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान करने के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण

Speech by the President of India, Shri Pranab Mukherjee at the Presentation of National Florence Nightingale Award1. मुझे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई देते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है। मैं आपको और आपके माध्यम से भारत के नर्सिंग पेशे के सदस्यों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

सर आशुतोष मुकर्जी की 150वीं जन्म जयंती समारोह के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुकर्जी का अभिभाषण

Speech by the President of India, Shri Pranab Mukherjee Delivering Memorial Lecture to Mark the 150th Birth Anniversary of Sir Ashutosh Mookerjeeमुझे, भारतीय शिक्षा के क्षेत्र की एक महान विभूति, श्रेष्ठ व्यक्तित्व, साहस तथा असाधारण प्रशासनिक योग्यता के धनी, सर आशुतोष मुकर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेकर खुशी हो

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.