लकी ग्राहक योजना और डिजीधन व्यापार योजना के लिए मेगा ड्रा ऑफ लॉट के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का अभिभाषण

राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र : 09.04.2017

डाउनलोड : भाषण लकी ग्राहक योजना और डिजीधन व्यापार योजना के लिए मेगा ड्रा ऑफ लॉट के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का अभिभाषण(हिन्दी, 362.11 किलोबाइट)

speech

मुझे आज इस डिजीटल पेमेंट मूवमेंट भागीदार होने में प्रसन्नता है जिस पर भारत ने दस्तक दी है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने भारत को कैशलेस सोसाइटी बनाने के लिए इस मिशन में योगदान दिया है। यह उस वित्तीय समावेश को सुनिश्चित करने में सहयोग देगा जहां प्रत्येक भारतीय उसके सामाजिक आर्थिक स्तर के बावजूद नए युग की अर्थव्यवस्था में भागीदार होने के लिए आवश्यक डिजिटल उपकरणों से युक्त होने के लिए सशक्त होगा।

2. मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने आज और पिछले तीन महीनों में मेगा और अन्य पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर मैं उन सभी नागरिकों के प्रयासों को भी मान्यता देना चाहूंगा जिन्होंने इस डिजिटल पेमेंट मिशन में भाग लिया है।

3. भारत को कैशलेस सोसाइटी बनने के लिए लंबी यात्रा करनी है। इस समय,हम प्राथमिक रूप से निजी उपयोग के लगभग 95 प्रतिशत और नकदी में सभी लेन-देनों का86 प्रतिशत पर कायम हैं। सरकार की पहल एक अच्छी शुरुआत है और हमें समाज के सभी भागों से सक्रिय भागीदारी के साथ इन पहलों को बनाए रखना है और इन्हें पोषित करना है। बेहतर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए परिचालन में नकदी को कम करना और डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया सुरक्षा बढ़ाने को तात्कालिकता देना आवश्यक है।

4.भारत डिजिटल क्रांति के सिरे पर है। एक बिलियन से अधिक भारतीयों के पास बायोमीट्रिक द्वारा चिह्नित किए जाने वाली पहचान अद्वितीय संख्या है। जो देश प्रौद्योगिकीय आबादी की दृष्टि से भारत से अधिक विकसित है,उनके पास भी ऐसी प्रणाली नहीं है। आधार कार्ड पहल भारत की विकास गाथा में एक महत्वपूर्ण घटना है।

5.आधार युक्त भुगतान प्रणाली ने आबादी के उन वर्गों के लिए भी डिजिटल भुगतान को संभव बना दिया है जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है।

6.सरकार ने व्यवस्थाओं के उपयोग को सरल और निर्बाध बनाने के उद्देश्य से डिजिटल भुगतान के नए तरीकों के विकास को सक्षम बनाया है। भीम के लॉंच ने डिजिटल भुगतान के रहस्य को उजागर किया है और इसे प्रत्येक नागरिक की पहुंच के भीतर कर दिया है।

7.वित्त मंत्री ने 2017-18 के अपने बजट में उन अनेक महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की है जो डिजिटल भुगतान के संवर्धन में सहायता करेंगी।

8.मैं देश में सांस्कृतिक और डिजिटल भुगतान बढ़ाने संबंधी बड़ी पहल पर सरकार को बधाई देता हूं। यह इन बड़ी पहलों के कारण ही था कि31 मार्च, 2017 द्वारा संसद ने वार्षिक बजट के समर्थन द्वारा वित्तीय प्रबंधन में नई शुरुआत की है।

9.मैं सभी नागरिकों से कैशलेस इंडिया के मिशन को पूर्ण समर्थन देने के लिए आग्रह करता हूं। सरकार के प्रयास तभी सफल होंगे जब लोग उनका सक्रियता से अभिग्रहण करेंगे। धन्यवाद,

जयहिंद।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.