राष्ट्रपति भवन : 08.12.2012
वियतनाम फादरलैंड फ्रंट के अध्यक्ष श्री ह्यून डैम ने कल (7 दिसम्बर, 2012) को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने वियतनाम के लोगों के साहस और आर्थिक व सामाजिक विकास में उनकी शानदार प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच संबंध आपसी विश्वास और आपसी हितों तथा विश्व मुद्दों पर समान विचार पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा, आर्थिक, वाणिज्यिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक क्षेत्रों में कार्यनीतिक साझीदारी और अधिक बढ़ाने के लिए तत्पर है।
वियतनाम फादरलैंड फ्रंट के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति के विचारों का हार्दिक स्वागत करते हुए भारत को वियतनाम का एक स्थायी मित्र और साझीदार बताया जो द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जरूरत के समय हमेशा वियतनाम के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी के प्रति वियतनाम का समर्थन दोहराया।
यह विज्ञप्ति 1540 बजे जारी की गई