विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 23.03.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने विश्व क्षयरोग दिवस, जो प्रतिवर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है, के अवसर पर अपने संदेश में कहा है :-

‘‘विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर, मैं सभी भारतीयों से आग्रह करता हूं कि वे हमारे देश से क्षयरोग के अभिशाप की समाप्ति के लिए एकजुट होकर कार्य करें। यह अत्यंत चिंता की बात है कि भारत में क्षय रोग से अभी भी हर दो मिनट में एक व्यक्ति की अथवा हर दिन 750 व्यक्तियों की मृत्यु हो रही है।

विश्व भर में क्षयरोग पर नियंत्रण तब तक नहीं हो सकता जब तक कि भारत में क्षयरोग की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं होता। हमारा प्रयास क्षयरोग के रोगियों की बेहतर ढंग से पहचान तथा पहचाने गए सभी रोगियों को उच्च गुणवत्ता उपचार उपलब्ध कराना होना चाहिए।।

आइए हम देश में एक ऐसी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए स्वयं को समर्पित करें जो समाज के सभी वर्गों के लिए समतापूर्ण, वहनीय तथा प्राप्य हो। मुझे विश्वास है कि दृढ़ प्रयासों के द्वारा हम कम समय में ही भारत को क्षय रोग मुक्त बना सकते हैं’’।

यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.