वैशाखी पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 12.04.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने वैशाखी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:-
‘वैशाखी के इस उल्लासमय अवसर पर,मैं अपने देशवासियों, विशेषकर खेती और कृषि कार्य में लगे हुए बहनों और भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
फसल कटाई का यह आनंदमय पर्व समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
आइए प्रार्थना करें कि प्रकृति हमारे मेहनती किसानों पर अपना आशीर्वाद बरसाती रहे। आइए, इस विशेष दिवस पर सभी खासकर गरीब और जरूरतमंद के साथ खुशहाली बांटे।
यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई।