राष्ट्रपति भवन : 02.04.2013
‘टाटा भारत निर्माण स्कूल निबंध प्रतियोगिता’ के वर्ष 2010-11 और 2011-12 के विजेताओं ने आज (2 अप्रैल, 2013) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने विजेताओं को और निबंध प्रतियोगिता के आयोजन में पहल के लिए टाटा समूह को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस महान देश भारत के बारे में चिंतन करने के लिए हमारे बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा यह उनका दृढ़ मत है कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक, राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक पहलुओं के बारे में और हमारे संविधान की रचना का मार्गदर्शन करने वाली राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के बारे में अच्छी समझ विकसित करना इस दिशा में पहला कदम होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि टाटा भारत निर्माण स्कूल निबंध प्रतियोगिता जैसी राष्ट्रीय स्तर की पहलों में विद्यार्थियों की भागीदारी से, उनमें अपने देश के प्रति दृढ़ निष्ठा का समावेश होगा तथा वे एक महान देश के रूप में इसके विकास में सक्रिय तथा सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
टाटा भारत निर्माण स्कूल निबंध प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों को राष्ट्र निर्माण के किसी विषय पर निबंध लिखकर देश के बारे में सकारात्मक चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में टाटा समूह की एक पहल है। वर्ष 2006 में अंग्रेजी भाषा में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में छह शहरों के एक लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था और अब बढ़ते-बढ़ते प्रतिवर्ष इसमें बीस लाख विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई