राष्ट्रपति भवन : 05.06.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने स्वीडन के राष्ट्रीय दिवस (06 जून, 2017) की पूर्व संध्या पर स्वीडन राजशाही के नरेश और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
स्वीडन राजशाही के महामहिम नरेश कार्ल XVI गुस्ताव को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता तथा मेरी अपनी ओर से मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको तथा स्वीडन राजशाही की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
भारत स्वीडन राजशाही के साथ अपने मैत्रीपूर्ण और सहयोगी संबंधों को अत्यंत महत्त्व देता है। मुझे यह उल्लेख करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझी और सुदृढ़ प्रतिबद्धता से भरपूर हमारे दोनों देशों के संबंध हमारी परस्पर संतुष्टि तक प्रगाढ़ होते रहेंगे।
मुझे 2015 में स्वीडन की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान महामहिम और महारानी सिल्विया के हार्दिक स्वागत और विनम्र आतिथ्य सत्कार की स्मृति है। भारत को गत वर्ष प्रधान मंत्री स्टीफन लोकवेन का भारत में स्वागत करके विशेष प्रसन्नता हुई थी। मुझे विश्वास है कि हमारे संबंधों की सकारात्मक गति आने वाले समय में बनी रहेगी।
मैं इस अवसर पर, महामहिम के अच्छे स्वास्थ्य और सफलता तथा स्वीडन राजशाही की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 2010 बजे जारी की गई।