स्मार्ट ग्राम पहल का विस्तार पांच से सौ गांवों तक करने के संबंध में राष्ट्रपति भवन में बैठक आयोजित की गई
राष्ट्रपति भवन : 08.05.2017

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 02 जुलाई, 2016 को हरियाणा के पांच गांवों ताजनगर, दौला, अलीपुर, हरचंदपुर और रोजकामेव के लिए राष्ट्रपति भवन की स्मार्ट ग्राम पहल का उद्घाटन किया था। 01 मई, 2017 को यह अनुमोदित किया गया कि इस पहल का विस्तार हरियाणा के आरंभ में चुने गए पांच गांवों के पड़ोस के सौ गांवों तक कर दिया जाए। अब स्मार्ट ग्राम पहल के अंतर्गत शामिल 100 गांवों के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई तथा राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ओमिता पॉल द्वारा आज (08 मई, 2017) राष्ट्रपति भवन में स्मार्ट ग्राम पहल के विस्तार पर भागीदारों को चुना गया। बैठक का उद्देश्य पहल के बारे में जानकारी देना तथा इन गांवों के विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था।

स्मार्ट ग्राम पहल के अंतर्गत आरंभ में चुने गए हरियाणा के पांच गांवों में कृषि, कौशल विकास, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार वृद्धि, उद्यमिता विकास आदि के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में परियोजनाओं को शुरू किया गया है। इन पहलों ने निकट के इलाकों में अत्यधिक उत्साह पैदा किया है। इसलिए इस पहल को पहले से चुने गए पांच गांवों के पड़ोस के 95 और गांवों तक बढ़ा दिया गया है जिससे स्मार्ट ग्राम पहल के अंतर्गत गांवों की कुल संख्या 100 हो गई है।

यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता