राष्ट्रपति भवन : 27.08.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी आज (27 अगस्त, 2016) बेंगलुरु में, दो बिलियन आहार परोसने के अवसर पर अक्षय यात्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा, यदि भारत को विश्व समुदाय में अपना उपयुक्त स्थान बनाना है तो इसे भूख, निरक्षरता, रोग और अभाव से मुक्त करना होगा। हमारे बच्चों को शिक्षित और स्वस्थ होना चाहिए। हमारे युवाओं, विशेषकर बच्चों को शिक्षित और कुशल बनाने में सफल होने पर ही भारत अपनी आबादी संबंधी लाभ प्राप्त कर सकता है।
राष्ट्रपति ने प्रतिदिन कक्षाओं तक लाखों बच्चों को आकर्षित करने के लिए अक्षय यात्रा फाउंडेशन ने अपने ताजे और पोषक आहार के माध्यम से अनुकरणीय भूमिका निभाई है। उन्होंने स्कूली बच्चों की भूख समाप्त करने की परोपकारी परियोजना के लिए हर संभव योगदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी चुनौतियां भी समुदाय, गैर सरकारी संगठनों तथा केंद्र के सामूहिक प्रयासों के माध्यम से निपटायी जा सकती है।
यह विज्ञप्ति 2040 बजे जारी की गई