रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 17.08.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है :-
‘‘रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
राखी का त्योहार भाइयों और बहनों के प्रेम और विश्वास के शाश्वत बंधन का प्रतीक है। राखी का त्योहार हमारे लोगों की बेहतरी के सामूहिक प्रयास के साथ हमारे समाज में बंधुत्व भाव और एकता की भावना को सुदृढ़ बनाए।
यह विशेष पर्व हम में हमारे समाज की महिलाओं की रक्षा करने तथा उनके कल्याण को बढ़ावा देने की भावना संचारित करे। आइए, इस अवसर पर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लें कि हमारे देश की महिलाएं और बालिकाएं सदैव सुरक्षित और निर्भय रहें।’’
यह विज्ञप्ति 1100 बजे जारी की गई