रक्षा बंधन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का बधाई संदेश
राष्ट्रपति भवन : 09.08.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन के अवसर पर,जिसे कल मनाया जा रहा है, अपने संदेश में कहा है :-
‘‘रक्षा बंधन के इस उल्लासमय अवसर पर मैं, भारत और विदेश में,अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
रक्षा बंधन का यह त्योहार सौहार्द का प्रसार करता है और भाईचारे को बढ़ाता है। राखी, अपने भाई के लिए बहन के प्यार से ओतप्रोत रक्षा का पवित्र धागा है। यह भाइयों और बहनों के बीच अटूट प्यार के बंधन का प्रतीक है। यह मात्र एक औपचारिकता नहीं है बल्कि एक ऐसा ताकतवर दायित्व है जो हर किसी को महिलाओं की सुरक्षा तथा हिफाज़त सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी देता है।
यह त्योहार महिलाओं,विशेषकर बालिकाओं, के कल्याण के लिए पुनः समर्पित होने का अवसर होना चाहिए।’’
यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई।