राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों के लिए न्यूरोथेरेपी पर एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयेजित की गई
राष्ट्रपति भवन : 31.08.2013
राष्ट्रपति भवन में आज (31 अगस्त, 2013) राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों के लिए न्यूरोथेरेपी पर एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।
आज की यह पहल प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य की ओर सही दृष्टिकोण बनाने की ओर एक कदम है। कुछ समय पूर्व राष्ट्रपति संपदा में योग की कक्षाएं भी शुरू की गई थी, जो रहवासियों के बीच काफी लोकप्रिय हुई।
यह कार्यशाला डॉ. राजपाल राय मेहरा, जिन्हें इस भारतीय प्राचीन समग्र चिकित्सा तकनीक को पुनर्जीवित करने का श्रेय जाता है, तथा श्री राम गोपाल दीक्षित के संयोजन में आयोजित की गई।
न्यूरोथेरेपी एक सार्वभौमिक औषधिमुक्त चिकित्सा पद्धति है जिसका लक्ष्य मस्तिष्क द्वारा स्वयं ही खुद को स्वस्थ करने तथा व्यक्ति को आत्मनियंत्रण की क्षमताओं से सज्जित करना होता है।
यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई।