राष्ट्रपति भवन : 06.01.2016
राष्ट्रपति संपदा के आयुष स्वास्थ्य चिकित्सालय में भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में प्रशिक्षित इंटर्नो के प्रथम बैच के प्रतिभागियों ने आज (06 जनवरी, 2016) अपना कोर्स पूरा कर लिया। राष्ट्रपति की सचिव,श्रीमती ओमिता पॉल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रमाणपत्र प्रदान किए।
अपने संबोधन में, राष्ट्रपति की सचिव ने प्रशिक्षण की सफल पूर्णता पर प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने बल देकर कहा कि रोगी की सेवा भावना से की गई मेहनत का समाज पर निश्चित रूप से प्रभाव पैदा करेगी।
एक मौलिक कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिमाह इंटर्नशिप प्रशिक्षण संचालित किया गया जिसमें आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के प्रतिभागियों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। प्रतिभागियों को 120 घंटे का व्यावहारिक तथा 60 घंटे का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया था।
माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रोत्साहन के लिए 25 जनवरी, 2016 को आयुष स्वास्थ्य चिकित्सालय का उद्घाटन किया। यह एक ऐसी विशिष्ट परियोजना है जिसमें चिकित्सा और होम्योपैथी की सभी भारतीय पद्धतियां एक ही स्थान पर प्रदान की गई हैं।
यह विज्ञप्ति 1725बजे जारी की गई।