राष्ट्रपति निलयम उद्यान को वार्षिक शुभारंभ के दौरान पचहत्तर हजार से अधिक दर्शकों ने देखा
राष्ट्रपति भवन : 11.01.2016


राष्ट्रपति निलयम उद्यान, बोलारम, सिकंदराबाद को 03 से 10 जनवरी, 2016 तक वार्षिक शुभारंभ के दौरान इस वर्ष पचहत्तर हजार से अधिक दर्शकों ने देखा। यह 2007 में जनता के लिए खोलने के बाद दर्शकों की सबसे अधिक संख्या है।

इस वर्ष एक ही दिन में सबसे अधिक संख्या इसके खुलने के अंतिम दिन 10 जनवरी, 2016 को 33730 थी।

यह उद्यान 35 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें मनोरम उद्यान, औषधीय उद्यान, नक्षत्र वाटिका, मौसमीय पुष्पदार पौधे तथा मुख्य भवन के चारों ओर गमलेदार पौधों का प्रदर्शन शामिल है। इसमें निर्झर जल युक्त ‘जय हिंद ढलान’ तथा आम, स्पोटा, अनार, अमरूद, आंवला, नारियल और चीकू के बगीचे भी हैं।

औषधीय उद्यान में सर्पगंधा,कालबंध, सिट्रोनेला, लेमन ग्रास, खस, जिरेनियम, कोरिएंडर, चंदन, ट्यूबर गुलाब, बेला, कालमेघ, तुलसी आदि जैसी चिकित्सीय सुगंधीय पौधों की 116 प्रजातियां लगभग 7000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में है।

नक्षत्र वाटिका में 48 वृक्ष/पौधे 09(नौ) नवग्रह, 12 (बारह) राशि तथा 27 (सत्ताइस) नक्षत्र को दर्शाते हैं। इसके अलावा, पीपल, केला तथा बिल्व वृक्ष भी वाटिका के उपयुक्त स्थलों पर उगाए गए हैं।

यह विज्ञप्ति 1725बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.