राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए
राष्ट्रपति भवन : 14.11.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (14 नवम्बर, 2015) बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योग्यता और उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बच्चों की पहचान हेतु राष्ट्रीय असाधारण उपलब्धि बाल पुरस्कार, 2015, बच्चों के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार, 2015 और बाल विकास और कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले संस्थानों और व्यक्तियों को राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार, 2014 प्रदान किए।
यह विज्ञप्ति 14:15 बजे जारी की गई।