राष्ट्रपति ने नवान्वेषण और उद्यमिता की क्षमता सृजन में अग्रणी बनने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों का आह्वान किया
राष्ट्रपति भवन : 15.09.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (15 सितंबर, 2015) नागपुर में विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर के 13वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थानों के तौर पर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों को देश की नवान्वेषण और उद्यमिता की क्षमता सृजन में अग्रणी बनना चाहिए। उन्हें अपने कार्यकलापों को राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों के साथ जोड़ देना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में अपना भरसक प्रयास करने के लिए विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर से आग्रह किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रौद्योगिकीविद समस्या समाधानकर्ता हैं जो कड़ी चुनौतियों से निपटने के त्वरित, बेहतर और कम खर्चीले तरीके ढूंढ़ते हैं। वे बेहतर कल के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज के बीच संबंध को समझने और उसे घनिष्ठ बनाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे मानवता के लाभ के लिए प्रौद्योगिकी का पूर्ण प्रयोग करने तथा यह देखने के लिए शपथ लें कि प्रौद्योगिकी के प्रयोग से हमारे देश की जनता खुशहाल, समृद्ध और बेहतर बने।

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ अभियान आरंभ किया है। इस पहल की सफलता इस बात पर निर्भर है कि हम प्रौद्योगिकी और देश में उपलब्ध मानव संसाधनों का प्रयोग कितने नवान्वेषी तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर के विद्यार्थियों से ऐसे उद्यमी बनने का आग्रह किया जो केवल नौकरी के अवसर ढूंढ़ने की बजाय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हों। राष्ट्र, समाज और जनता के लिए धन सृजित करने वाले उद्यमों की स्थापना करना देश के समावेशी और सतत् विकास में उनका सबसे बड़ा योगदान होगा।

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर, सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह सामान्यत: उनकी जयंती पर आयोजित किया जाता है जो भारत में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह विज्ञप्ति 12:20 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.