राष्ट्रपति ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई, विभागों का पुन: आवंटन किया
राष्ट्रपति भवन : 28.10.2012

भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री परिषद के निम्न सदस्यों को नियुक्त किया तथा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई :

कैबिनेट मंत्री

1. श्री के. रहमान खान

2. श्री दिनशा जे. पटेल

3. श्री अजय माकन

4. श्री एम.एम. पल्लम राजू

5. श्री अश्विनी कुमार

6. श्री हरीश रावत

7. श्रीमती चन्द्रेश कुमारी कटोच

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1. श्री मनीष तिवारी

2. डॉ. के. चिरंजीवी

राज्य मंत्री

1. डॉ. शशी थरूर

2. श्री कोडीकुनील सुरेश

3. श्री तारिक अनवर

4. श्री कोटला जय सूर्य प्रकाश रेड्डी

5. श्रीमती रानी नराह

6. श्री अधीर रंजन चौधरी

7. श्री ए.एच. खान चौधरी

8. श्री सर्वे सत्यनारायण

9. श्री निनोंग ईरींग

10. श्रीमती दीपा दासमुंशी

11. श्री पोरिका बलराम नाईक

12. डॉ. (श्रीमती) क्रुपारानी किल्ली

13. श्री लालचंद कटारिया

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार राष्ट्रपति ने नवनियुक्त मंत्रियों में इन विभागों को बांटने का निदेश दिया :

1. श्री के. रहमान खान - अल्प संख्यक कार्य

2. श्री दिनशा जे. पटेल - खान

3. श्री अजय माकन - आवास और शहरी गरीबी उपशमन

4. श्री एम.एम. पल्लम राजू - मानव संसाधन विकास

5. श्री अश्विनी कुमार - विधि और न्याय

6. श्री हरीश रावत - जल संसाधन

7. श्रीमती चन्द्रेश कुमारी कटोच - संस्कृति

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1. श्री मनीष तिवारी सूचना और प्रसारण

2. डॉ. के. चिरंजीवी पर्यटन

राज्य मंत्री

1. डॉ. शशी थरूर - मानव संसाधन विकास

2. कोडीकुनील सुरेश - श्रम और रोजगार

3. श्री तारिक अनवर - कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

4. श्री के.जी. सूर्य प्रकाश रेड्डी - रेल

5. श्रीमती रानी नराह - जनजातीय मामले

6. श्री अधीर रंजन चौधरी - रेल

7. श्री ए.एच. खान चौधरी - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण

8. श्री सर्वे सत्यनारायण - सड़क परिवहन और राजमार्ग

9. श्री निनोंग ईरींग - अल्पसंख्यक मामले

10. श्रीमती दीपा दासमुंशी - शहरी विकास

11. श्री पोरिका बलराम नाईक - सामाजिक न्याय और अधिकारिता

12. डॉ. (श्रीमती) क्रुपारानी किल्ली - संचार और सूचना प्रौद्योगिकी

13. श्री लालचन्द कटारिया - रक्षा

राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह से यह भी निदेश दिया कि इन मंत्रियों के विभागों को इस प्रकार बदला जाए :

कैबिनेट मंत्री

1. श्री एम. वीरप्पा मोइली - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस

2. श्री एस. जयपाल रेड्डी - विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान

3. श्री कमलनाथ - शहरी विकास और संसदीय कार्य

4. श्री वायलार रवि - प्रवासी भारतीय मामले

5. श्री कपिल सिब्बल - संचार और सूचना प्रौद्योगिकी

6. श्री सी.पी. जोशी - सड़क परिवहन और राजमार्ग

7. कुमारी शैलजा - सामाजिक न्याय और अधिकारिता

8. श्री पवन कुमार बंसल - रेल

9. श्री सलमान खुर्शीद - विदेश

10. श्री जयराम रमेश - ग्रामीण विकास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1. श्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया - विद्युत

2. श्री के.एच. मुनियप्पा - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम

3. श्री भरतसिंह माधवसिंह सोलंकी - पेय जल और स्वच्छता

4. श्री सचिन पायलट - कारपोरेट कार्य

5. श्री जीतेन्द्र सिंह - युवा मामले और खेल

राज्य मंत्री

1. श्री ई. अहमद - विदेश 2. श्रीमती डी. पुरंदेश्वरी - वाणिज्य और उद्योग 3. श्री जितिन प्रसाद - रक्षा और मानव संसाधन विकास 4. डॉ. एस. जगतरक्षकन - नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा 5. श्री आर.पी.एन. सिंह - गृह 6. श्री के.सी. वेणुगोपाल - नागरिक उड्डयन 7. श्री राजीव शुक्ला - संसदीय कार्य और योजना

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.