राष्ट्रपति ने कहा, फोन और टेबलेट कम्प्यूटर के युग में, हमारे लिए दुनिया की घटनाओं की अद्यतन जानकारी रखना आवश्यक है
राष्ट्रपति भवन : 30.12.2012

आज (30 दिसम्बर, 2012) मुंबई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोलते हुए भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि स्मार्ट फोन और टेबलेट कम्प्यूटर के युग में विचार चिंतन की गति से भी तेज दौड़ते हैं। हमारे लिए विश्व घटनाक्रमों की अद्यतन जानकारी रखना आवश्यक है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि मुंबई विश्वविद्यालय ने बार कोडिंग और प्रक्रियाओं के सुधार के लिए संचार प्रौद्योगिकी के प्रयोग से अपनी परीक्षा प्रौद्योगिकी में दूरगामी बदलाव शुरू किए हैं। 

राष्ट्रपति ने कहा कि यदि भारत को विश्व शक्तियों के साथ मंच पर विराजमान होना है तो उसे, अपने युवाओं को संकुचित होते विश्व के लिए तैयार करना होगा, जिसे ज्ञानवान और सक्षम बनकर तथा पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील रहकर संसाधनों और उत्तरदायित्वों में भागीदारी करनी होगी।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.