राष्ट्रपति भवन : 21.06.2016
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (21 जून, 2016) राष्ट्रपति भवन में लगभग 1,000 व्यक्तियों के सामूहिक योग प्रदर्शन के दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्घाटन किया।
भाग लेने वालों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने लोगों से कहा कि वे योग को अपने जीवन का आंतरिक हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें मानसिक और शारीरिक मजबूती मिलेगी। इससे वे स्वस्थ जीवन बिताएंगे। यह शरीर और दिमाग में समग्र रूप से एकरूपता लाएगा। यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में संवर्धन करेगा।
राष्ट्रपति ने 11 दिसंबर, 2014 को याद किया जब संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने 177 देशों के सह-प्रायोजन से जनसंख्या द्वारा अनुमोदित एकसंकल्प को मंजूदी दी और प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाने की घोषणा की।
यह विज्ञप्ति 0745 बजे जारी की गई।