राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार-उद्योग-अकादमियों के सहयोग से कैंसर के विरुद्ध जी जान से आक्रमण से पूर्ण विजय की घोषणा की जाए
राष्ट्रपति भवन : 23.12.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (23 दिसम्बर, 2015) स्टेट कैंसर संस्थान की आधारशिला रखा और बंगलुरू में किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑनकोलोजी के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सरकार, उद्योग और अकादमियों के सक्रिय सहयोग और भागीदारी से कैंसर के विरुद्ध जी जान से आक्रमण की तैयारी और पूरी जीत हासिल की मांग की। उन्होंने गरीब रोगियों को कैंसर देखभाग सुविधाएं देने की स्थिति में विस्तार करने के लिए संस्था की प्रशंसा की।
राष्ट्रपति ने कहा कि कैंसर का लगातार प्रसार एक बड़ी चिंता का विषय है। विश्व में चारों ओर कैंसर की घटनाएं बढ़ रही हैं और विगत वर्षों में भारत में भी पर्याप्त मामलों में पर्याप्त वृद्धि सामने आई है। रोग के शीघ्र ढूंढ निकालने और उचित रोग प्रबंधन के लिए प्रणाली को विकसित किए जाने की आवश्यकता है। यह पता लगाने की आवश्यकता है कि कैंसर की रोकथाम और इसके उपचार, दोनों के लिए प्रौद्योगिकी को कैसे सर्वोत्तम ढंग से उपयोग में लाया जा सकता है। एक उपयुक्त और पूर्णत: स्पष्ट संवादनीति भी कैंसर के विरुद्ध लड़ने में महत्वपूर्ण कारक का कार्य कर सकती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि रोगियों और उनके परिवारों के कष्ट को कम करने के लिए स्थाई और समन्वित बहुअभिकरणीय प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि किदवई इंस्टीट्यूट ऑफ ऑनकोलोजी कैंसर के विरुद्ध भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण घटक होते हुए लोगों और देश की सेवा करता रहेगा।
यह विज्ञप्ति1230 बजे जारी की गई।