राष्ट्रपति भवन : 28.11.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (28नवम्बर, 2015) पश्चिम बंगाल के वायु सेना स्टेशन की स्क्वाड्रन 18 और स्क्वाड्रन 22 को ध्वज प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों स्क्वाड्रनों ने राष्ट्र की उत्कृष्ट सेवा की है। उनका पेशेवर श्रेष्ठता का एक समृद्ध इतिहास रहा है तथा इन्होंने शांति और दो युद्धों के दौरान सम्मानपूर्वक और विशिष्टता के साथ राष्ट्र सेवा की है। राष्ट्र, संकट के समय उनकी नि:स्वार्थ निष्ठा, कार्यकौशल और साहस के प्रति आभार और प्रशंसा की गहरी भावना के साथ आज उन्हें सम्मानित करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रों की पंक्ति में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा हमारी सशस्त्र सेनाओं की क्षमता के कारण है। यद्यपि हम शांति के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध रहते हैं परंतु राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए हम अपनी पूरी शक्ति लगा देंगे, और मुझे विश्वास है कि हमारी सेना के पराक्रमी पुरुष और महिला इसमें स्वयं उतरेंगे। हमारी सशस्त्र सेनाएं हमारे हितों की रक्षा के प्रति हमारे फौलादी संकल्प को दर्शाती हैं।
यह विज्ञप्ति 10:50 बजे जारी की गई।