राष्ट्रपति भवन : 11.12.2012
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (11 दिसम्बर, 2012) राष्ट्रपति भवन में भिन्न रूप से सक्षम बच्चों के साथ अपना 77वां जन्मदिन मनाया। राष्ट्रपति ने विकलांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा।
राष्ट्रपति से मिलकर और उन्हें बधाई देने वाले सत्तर विकलांग बच्चे अमर ज्योति स्कूल, कड़कड़डूमा, राजकीय बधिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, कालकाजी, एक्शन फॉर ऑटिज्म, तमन्ना स्कूल, वसंत विहार, आल इंडिया डैफ फेडरेशन, जे.पी.एम. वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, पं. दीनदयाल विकलांग संस्थान जैसे दिल्ली के विभिन्न स्कूलों/संगठनों से थे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कुमारी शैलजा इस अवसर पर मौजूद थीं।
राष्ट्रपति ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन परिसर में एक पौधा लगाया।
राष्ट्रपति को बधाई देने वालों में, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोक सभा अध्यक्ष, लोकसभा में विपक्ष की नेता भी शामिल थे।
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई