राष्ट्रपति मुखर्जी ने सभी देशवासियों से कम नकदी वाले भारत के मिशन को भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया
राष्ट्रपति भवन : 09.04.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सभी नागरिकों से कम नकदी वाले भारत के मिशन को अपना भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के सभी प्रयास अपना लक्ष्य तभी पूरा कर पाएंगे जब लोग सक्रिय होकर उन्हें अपनाएंगे।

राष्ट्रपति आज (09 अप्रैल, 2017) राष्ट्रपति भवन में लक्की ग्राहक योजना और डिजी धन व्यापार योजना के सौंवे मेगा ड्रा के अवसर पर बोल रहे थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत डिजिटल क्रांति की दहलीज पर है। एक अरब से अधिक भारतीयों के पास बायोमिट्रिक पहचान वाली आधार संख्या है जो अपने आप में विशिष्ट है। ऐसे देश जो भारत से प्रौद्योगिक रूप से बहुत अधिक उन्नत हैं और जिनकी तुलनात्मक रूप से कम जनसंख्या है, वहां भी ऐसी प्रणाली विद्यमान नहीं है। आधार कार्ड पहल भारत की विकास गाथा में एक ऐतिहासिक घटना है।

राष्ट्रपति ने देश में डिजिटल भुगतान की संस्कृति को बढ़ावा देने की साहसिक पहलों के लिए सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे साहसिक पहलों के अनुरुप संसद में 31 मार्च, 2017 तक वार्षिक बजट को पारित करके वित्तीय प्रबंधन की नई शुरुआत की।

यह विज्ञप्ति 1445 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता