राष्ट्रपति कल ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस और जर्मनी’ पुस्तक की प्रथम प्रति स्वीकार करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 05.02.2013
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुत्री, प्रो. अनिता बोस फाफ कल (6 जनवरी 2013) भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को, राष्ट्रपति भवन में ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस और जर्मनी’, पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट करेंगी।
यह पुस्तक भारत में भारत-जर्मनी सोसाइटियों और प्रो. अनिता बोस फाफ ने प्रकाशित की है। भारत में भारत-जर्मनी सोसाइटियों के फैडरेशन की स्थापना 1971 में भारत तथा जर्मन संघीय गणराज्य के बीच मौजूद मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के लिए की गई थी।
यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई