राष्ट्रपति कल अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक समारोह में भाग लेंगे
राष्ट्रपति भवन : 30.09.2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (13 अक्टूबर 2012) को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का आयोजन वृद्धों के अधिकारों की रक्षा और भारत में विभिन्न योजनाओं द्वारा उन्हें राहत प्रदान करने वाले एक सरकारी संगठन हेल्पेज इंडिया द्वारा किया गया जा रहा है।

समारोह में राष्ट्रपति सर्वोच्च योगदान करने वाले स्कूल को सैमसन डेनियल पुरस्कार, असाधारण अशीतिवर्षीय को स्वर्ण पुरस्कार आदि जैसे अनेक वर्गों में पुरस्कार प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति वृद्धावस्था पर यू. एन. एफ पी ए विश्व रिपोर्ट भी जारी करेंगे।

1991 से 1 अक्टूबर को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा के एक प्रस्ताव द्वारा 14 दिसंबर 1990 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस निश्चित किया गया था।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता