राष्ट्रपति भवन : 10.12.2014
राष्ट्रपति जी 11 और 12दिसम्बर, 2014 को अनेक नई पहलों का शुभारंभ करेंगे। इनमें निम्नवत् शामिल हैं:
11 दिसम्बर, 2014
1. ‘समागम’
समागम, राष्ट्रपति संपदा में रह रहे नागरिकों के लिए एक सामुदायिक पहल है जो सभी वरिष्ठ नागरिकों को रोजाना आपस में मिलने-जुलने तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, मनोरंजन गतिविधियों आदि के अवसर प्रदान करेगी।
2. ‘राष्ट्रपति भवन की कला विरासत: एक चयन’ शीर्षक से इलेक्ट्रॉनिक ऑर्ट कैटलॉग
राष्ट्रपति भवन के संग्रह में से 113से अधिक चित्रों की उच्च गुणवत्ता वाले छायाचित्रों तथा चुनिंदा कलाकृतियों को राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट में शामिल किया जाएगा। इस पहल के माध्यम से पहली बार राष्ट्रपति भवन के संपूर्ण कला संग्रह में से चुनिंदा को विश्व भर के लोगों के लिए खोला जा रहा है।
3. राष्ट्रपति संपदा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में वित्तीय साक्षरता महोत्सव तथा साक्षरता केंद्र और वित्तीय ग्रंथालय का शुभारंभ
डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थी तथा राष्ट्रपति संपदा के निवासियों को वित्तीय साक्षरता केन्द्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित डमी बैंकिंग और साक्षरता कक्षाओं का प्रयोग करते हुए वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एक वित्तीय ग्रंथालय का निर्माण करेगा, जहां विद्यार्थियों और अध्यापकों की रुचि बनाए रखने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। महोत्सव के दौरान पुस्तकें खरीदने के लिए डमी कार्ड के जरिए प्रत्येक विद्यार्थी को रूपे 25/- रुपया ऋण देगा। विद्यार्थियों, बच्चों और अभिभावकों के लिए वित्तीय खेल, पहेलियां और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
4. कर्मचारियों के लिए टाइप II/III मकानों सहित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निकट राष्ट्रपति संपदा आवासीय परिसर
कर्मचारियों के लिए टाइप II/III मकानों सहित एक आवासीय परिसर की आधारशिला रखी जाएगी। इस परिसर का निर्माण डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निकट जी. प्वाइंट पर किया जाएगा। इसमें कुल 72आवासों वाले दस मंजिला दो आवासीय टावर शामिल होंगे।
5. राष्ट्रपति भवन साइकिल पहल
राष्ट्रपति सपंदा के अंदर वाहनों के प्रयोग को कम करने के विचार से राष्ट्रपति संपदा के निवासियों के बीच फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 4 स्थानों पर 50 साइकिलें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
12 दिसम्बर 2014:
6. समारोह हॉल
राष्ट्रपति जी महत्वपूर्ण समारोहिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक नए समारोह हॉल का उद्घाटन करेंगे। यह हॉल एक कलादीर्घा, बहु उद्देश्यीय हॉलों और सभागार सहित एकीकृत राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केन्द्र का हिस्सा होगा। वर्तमान सभागार के विस्तार के रूप में निर्मित, 55 एमx 41एम का यह समारोह हॉल खराब मौसम के दौरान 15 अगस्त को ‘एट होम’ समारोहों तथा विदेशी गणमान्य अतिथियों को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हॉल का निर्माण, जिसकी आधारशिला 18 दिसम्बर, 2013 को रखी गई थी, को एक वर्ष के भीतर पूरा किया गया है।
यह विज्ञप्ति1245 बजे जारी की गई।