राष्ट्रपति जी ने राष्ट्रपति भवन में नवीकृत शापिंग कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 04.06.2013
 
President Inaugurates Renovated Shopping Complex In Rashtrapati Bhavan

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (04 जून, 2013) को राष्ट्रपति भवन में नवीकृत शॉपिंग कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया।

 
President Inaugurates Renovated Shopping Complex In Rashtrapati Bhavan

इस शापिंग कॉम्पलेक्स में शक्ति हाट (जिसमें राष्ट्रपति भवन के स्व-सहायता समूहों द्वारा घर में तैयार मसाले, जैविक खाद तथा घर में तैयार लिफाफे जैसे उत्पाद बेचे जाएंगे), सफल आउटलेट, केंद्रीय भंडार, टेलर (पुरुष एवं महिला), पुरुष हेयर सेलून तथा महिला ब्यूटी सेलून होंगे। राष्ट्रपति संपदा में केंद्रीय भंडार का स्टोर दिल्ली में 94वां तथा राष्ट्रपति भवन में पहला है।

 
President Inaugurates Renovated Shopping Complex In Rashtrapati Bhavan

आज इस शापिंग कॉम्पलेक्स के उद्घाटन से राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों के लिए दैनिक जरूरत की चीजें उनके नजदीक ही प्राप्त हो पाएंगी।

 
President Inaugurates Renovated Shopping Complex In Rashtrapati Bhavan

इस मौके पर श्रीमती शीला दीक्षित, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, श्री वी नारायणसामी, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री भी उपस्थित थे।

यह विज्ञप्ति 1325 बजे जारी की गई।

 
President Inaugurates Renovated Shopping Complex In Rashtrapati Bhavan

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.