राष्ट्रपति भवन : 18.03.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (18 मार्च, 2013) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों की स्थापना का स्वागत करते हुए कहा कि इनसे पर्यटन सेक्टर में कार्यरत लोगों को प्रेरणा तथा प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों की नई श्रेणी से भारत को पूरे वर्ष के लिए पर्यटन स्थल बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार राज्य और संघ क्षेत्रों को स्वच्छता बनाए रखने तथा धरोहर स्थलों की सुरक्षा के लिए कारगर व्यवस्था विकसित करने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे।
राष्ट्रपति जी ने सतत् ‘हरित’ पर्यटन पर जोर देते हुए समुदायों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित पर्यटन स्थलों के संबंध में अधिक जागरूक तथा सक्रिय रहें।
इस अवसर पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में, डॉ.के चिरंजीवी, पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और श्री परवेज दीवान, सचिव (पर्यटन) शामिल थे।