राष्ट्रपति भवन : 30.08.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (30 अगस्त, 2013) राष्ट्रपति भवन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए, ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय का चतुर्थ स्थापना दिवस व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बहुत से विद्यार्थी भौगोलिक अवस्थिति अथवा आर्थिक कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। हमारे विश्वविद्यालयों को ई-शिक्षा जैसे प्रौद्योगिकी उपायों को अपनाकर सुलभता, गुणवत्ता, वहनीयता तथा शिक्षकों की कमी का हल निकालना चाहिए। सुलभता तथा वहनीयता से अधिक समावेशिता आएगी। इससे प्रवेश दर में सुधार आएगा तथा उत्तीर्ण होकर निकलने वाले स्नातकों की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
राष्ट्रपति द्वारा किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करने के लिए हाल ही में राष्ट्रपति भवन में स्थापित वीडियो कान्फ्रेंसिंग सुविधा का पहली बार उपयोग किया गया है।
यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।