राष्ट्रपति जी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया, शपथ ग्रहण समारोह 26 मई को
राष्ट्रपति भवन : 20.05.2014

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जातांत्रिक गठबंधन का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, आज (20 मई, 2014) 1430 बजे राष्ट्रपति जी से मिला। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में श्री लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री वैंकैय्या नायडू, श्री अरुण जेटली, श्री नितिन गड़करी, श्री अनंत कुमार, श्री थावरचंद गहलोत, श्री प्रकाश सिंह बादल, श्री चंद्रबाबू नायडू, श्री उद्धव ठाकरे, श्री रामविलास पासवान, श्री नेफू रियो तथा श्री सुखबीर सिंह बादल शामिल थे। राष्ट्रपति जी को श्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल का नेता चुने जाने के आशय का पत्र सौंपा गया।

श्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता ने आज (20 मई, 2014) 1515 बजे राष्ट्रपति जी से भेंट की। क्योंकि श्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल नेता चुना गया है और भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा में बहुमत का समर्थन प्राप्त है, इसलिए राष्ट्रपति जी ने श्री नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया तथा मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में नियुक्ति के लिए अन्य नामों की सलाह देने का अनुरोध किया।

राष्ट्रपति जी 26 मई, 2014 को 1800 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

यह विज्ञप्ति 1605 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.