राष्ट्रपति भवन : 20.03.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (20 मार्च 2013) राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में माउंट एवरेस्ट के पहले पूर्वोत्तर अभियान को, अभियान दल के नेता डॉ. सुरजीत सिंह को अभियान ध्वज प्रदान करते हुए रवाना किया।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि यह अभियान केवल इसलिए महत्त्वपूर्ण नहीं है कि इसे विश्व के सबसे ऊंचे, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करनी है बल्कि यह प्रतिकूल परिस्थितियों से लड़ने के मानव के अदम्य जज्बे का प्रतीक है।
माउंट एवरेस्ट के लिए पूर्वोत्तर का यह अभियान मणिपुर सरकार द्वारा, मणिपुर इंजीनियरिंग एंड ट्रेकिंग इंस्ट्टियूट के माध्यम से आयोजित किया गया है। इस अभियान दल में, माउंट एवरेस्ट पर दो बार विजय पाने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला, श्रीमती अंशु जमसेन्पा तथा 16 वर्षीय युवक श्री एन चिन्खेन्गान्बा शामिल हैं, जो इस अभियान के पूरा होने के बाद माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम आयु के व्यक्ति होंगे।
पूर्वोत्तर माउंट एवरेस्ट अभियान का प्रमुख उद्देश्य है युवाओं के साथ साहसिक खेलों के अनुभव बांटना तथा उनमें सहनशीलता, जोखिम उठाने का जज्बा, सहयोगात्मक टीम में रहकर काम करने तथा बदलती परिस्थितियों के समक्ष त्वरित तथा अत्यावश्यक प्रत्युत्तर की क्षमता पैदा करना।
यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई